नवादा : नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का नक्शा धड़ल्ले से मुंहमांगी कीमत पर बेची जा रही है। ऐसे में जरुरतमंदों को निर्धारित मूल्य से अधिक चुकाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हालात यह है कि जिस नक्शा का दर 150/- रुपये निर्धारित है उसी नक्शा को 250/- रुपये से लेकर 350/- रुपये में खुलेआम बिक्री की जा रही है। जानकार बताते हैं कि सिर्फ नवादा ही नहीं बल्कि कई अन्य जिले के नक्शों की बिक्री भी उंचे दामों पर किया जा रहा है।
जानकार बताते हैं कि इस नक्शा का प्रिंट आउट करने वाले “चीप” को ही पटना के सरकारी प्रेस “गुलजार बाग” से उपर कर लिया गया है जो न्ययोचित नही है,और कानूनन अपराध है।फिर भी स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से लाखों/ करोड़ों रुपये का सरकारी राजस्व की हानी पहुंचाई जा रही है। आश्चर्य यह कि जो नक्शा अंचल कार्यालय में मात्र 150/-रुपये में मिलना चाहिए वह नक्शा आज खुले बाजार में अवैध रूप से 250/- रूपये से लेकर 350/- रूपये में मिल रहा है जो कभी भी देखा जा सकता है। और तो और अंचल कार्यालय के कर्मचारी जहां बैठकर वेतन प्राप्त कर रहे हैं वहीं अवैध बिक्रेता का कार्यकाल गुलजार हो रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट