अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल अमृषा बैंस एवं पुलिस अधीक्षक, अरवल, मनीष कुमार द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का संयुक्त रूप से त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वेयरहाउस एवं स्ट्रांग रूम की संपूर्ण व्यवस्था का विधिवत परीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट की भौतिक स्थिति, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, सुरक्षा बलों की तैनाती, प्रवेश निकास रजिस्टर एवं अभिलेख संधारण, अग्निशमन से संबंधित आवश्यक उपकरणों का अवलोकन किया तथा सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित मानकों के अनुरूप पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निरीक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक चरण का अवलोकन करवाया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था नियमित रूप से सुदृढ़ रखी जाए, सभी सीसीटीवी कैमरे एवं निगरानी उपकरण पूर्णतः क्रियाशील स्थिति में रहें, अभिलेख संधारण अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखा जाए, वेयरहाउस एवं स्ट्रांग रूम परिसर की स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण नियमित रूप से किया जाता है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट