अरवल –जिला पदाधिकारी अरवल अमृषा बैस द्वारा कार्यालय प्रकोष्ट में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग छह परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, जमाबंदी, परिमार्जन, अतिक्रमण, पारिवारिक पहचान पत्र, अंचलाधिकारी कार्यालय एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम मुरादपुर हुजरा निवासी रवि कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे पूर्वजों से आने-जाने का रास्ता पर छोटन खत्री के साथ अन्य परिवार द्वारा रास्ता पर ही पक्का दिवाल बना लिया गया है जिससे काफी दिक्कत हो रही है। आने-जाने वाले रास्ता को चालू करवाने की कृपा की जाए। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अरवल एवं थाना प्रभारी अरवल को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम पखरपुर निवासी राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि परिमार्जन के लिए राजस्व जमाबंदी पंजी में प्लॉट एवं रकवा अंचल कार्यालय द्वारा अंकित नहीं किया जा रहा है, जबकि मेरे दादा के नाम से रसीद कट रहा है। जमाबंदी पंजी पर अंकित करवाने की कृपा की जाए। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम गनियारी निवासी विपिन बिहारी शर्मा द्वारा बताया गया कि मैं स्वतंत्रता सेनानी के सदस्य हूँ तथा पारिवारिक पहचान पत्र की जरूरत है मैं विगत 18 माह से पारिवारिक पहचान पत्र के लिए आवेदन दिये हुए है पर अबतक निष्पादन नहीं हुई है, उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट