पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित बग्घा टोला के पास देर रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस टीम इलाके में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलानी पड़ी। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे जख्मी हालत में पुलिस ने दबोच लिया। घायल अपराधी की पहचान राकेश कुमार, निवासी पिपरा के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद राकेश कुमार मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि उसका एक सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस टीम ने घायल अपराधी को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल एम्स में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की गोली से घायल अपराधी राकेश पर एक बैंककर्मी से रंगदारी मांगने का आरोप दर्ज है। घायल अपराधी का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि राकेश पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। उसपर पटना पुलिस लगातार नजर रख रही थी। इसी क्रम में गश्त के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को देखकर जब उन्हें रुकने का ईशारा किया गया तो वे फायरिंग करते हुए भागने लगे। बदमाश लगातार फायरिंग कर रहे थे जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली का जवाब गोली से देना शुरू किया और कुख्यात राकेश को गोली मारकर दबोच लिया।
पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राकेश कुमार कई आपराधिक मामलों में वांछित रहा है और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी फुलवारीशरीफ, दीपक कुमार, ने बताया कि घायल अपराधी की पहचान राकेश कुमार (36 वर्ष), निवासी पिपरा, के रूप में हुई है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच में जुट गई है। फरार बदमाश की भी पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।