नवादा : जिले की सदर विधायक विभा देवी के आवास पर सैकड़ों युवा छात्रों ने खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग 32 बीघा गैरमजरूआ जमीन को निजी कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगायी। विधायक से न्याय की गुहार लगाते हुए घंघौली, सोहजाना, चुटकियां बिगहा, जैसीन बिगहा, गोंदापुर, खरीदी बिगहा जैसे कई गांवों के युवाओं ने बताया कि सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत अंतर्गत कुंती नगर में लगभग 32 बीघा सरकारी जमीन पर मॉडर्न स्कूल के निदेशक के द्वारा कब्जा कर लिया गया है और हमलोगों को उस जमीन पर खेलने कूदने से मना किया जा रहा है।
बताया कि आसपास के दर्जनों गांव के छात्र यहां डिफेंस , बिहार पुलिस, आर्मी, रेलवे, सीआरपीएफ, बीएसएफ जैसी नौकरियों के लिए फिजिकल की तैयारी करते हैं और दौड़ लगाने अथवा खेल कूद करने आते हैं किंतु मॉडर्न स्कूल के संचालक द्वारा पूरी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है और हमलोगों को फिजिकल तैयारी से रोका जा रहा है। विधायक ने युवाओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए तत्काल अंचलाधिकारी को कॉल किया और वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारियों से बात करने का आश्वासन भी दिया और इस सरकारी जमीन का उपयोग बेरोजगार युवकों के लिए कराने की बात कही।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान माननीय प्रधानमंत्री का आगमन इसी जमीन पर हुआ था जिसका खाता नंबर 194 और प्लॉट नंबर 2739 बताया जाता है। जमीन का कुल रकबा 25 एकड़ से अधिक है जिसका उपयोग खेल मैदान के रूप में होता रहा है। खास कर दलित और महादलित वर्ग के बच्चों के भविष्य के लिए इस जमीन को किसी भी निजी कब्जे से मुक्त रखना आवश्यक है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 40 वर्षों से इस जमीन का उपयोग युवा लोग खेल कूद के मैदान के रूप में करते आ रहे हैं किंतु अब इस जमीन पर कब्जा करने की नियत से बच्चे को रोका जा रहा है। मौके पर डब्लू कुमार, सत्या कृष्णा, श्रवण चौधरी, संदीप कुमार, संदीप चौहान, अजित शर्मा, गोरेलाल मिस्त्री, विक्की मांझी, अर्जुन पासवान ल, शंभू पासवान, अशोक राजवंशी , मनोज मांझी इत्यादि शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट