नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के उपरडीह पंचायत की पिरौटा टोला बाराटांड मठ मंदिर भूमि को ले वर्षो से विवाद चल रहा था। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के निर्देश पर बीडीओ दीपेश कुमार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने दर्जनों पुलिस बल के साथ विवाद स्थल पर पहुंचकर मामले का निष्पादन किया बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के अध्यक्ष कुणाल किशोर द्वारा मठ के मठाधीश अरविन्द दास व रविंद्र दास अपना दावा कर रहे थे।
विवाद में मठ के नामित करीब बारह बीघा भूमि में लगी धान की फसल नहीं कट सकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार अरविन्द दास कई वर्ष मठ में रहकर मन्दिर का देख भाल व रंगाई पोताई कर समय समय पर मंदिर का मरम्मती का कार्य कर मठ कि भूमि पर फसल उपज करवाते रहे हैं। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने बताया जो महंथ फसल लगाए वहीं फसल कटवाएंगे। किसी भी अप्रिय घटना के बाद वर्तमान में दावा कर रहे महंथ व उनके समर्थक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जायगा।
दोनों महंथों से धार्मिक न्यास बोर्ड पटना द्वारा प्राप्त आदेश पत्र कि मांग प्रशासन द्वारा किये जाने एवम अवलोकन के बाद यथावत स्थिति को कायम रखने का निर्देश दिया गया। बताया जाता है कि फसल काटने के लिये दोनों महंथ के दर्जनों समर्थक के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गया था जिसे सिरदला पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। समय पर कार्रवाई नहीं होती तो मठ कि भूमि व फसल को लेकर अप्रिय घटना घटने कि संभावना बन गई थी। मौके पर दर्जनों ग्रामीण जनता उपस्थित होकर प्रशासन को जानकारियां उपलब्ध करायी।
भईया जी की रिपोर्ट