नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारंगज गांव में धान के खलिहान में अचानक आग लगने से तीन साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गयी। घटना अकबरपुर प्रखंड के नेमदारंगज पंचायत की जफरा गांव में शनिवार की दोपहर तीन बजे के करीब हुई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक, खलिहान में बब्लु सिंह एवं पिकु सिंह के धान की नेवारी के आठ हजार पुंज रखे गये थे। वहां कई छोटे छोटे बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान उज्ज्वल कुमार की तीन वर्षीया बेटी लक्ष्मी कुमारी खलिहान में जाकर छिप गयी थी जिसमें अचानक आग लग गयी। आसपास के लोगों को जैसे ही खबर लगी आग बुझाने पहुंचे। इस दौरान लक्ष्मी को बुरी तरह से झुलसे हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे नेमदारंगज थानाध्यक्ष राजन कुमार ने शव को उठाना चाहा, लेकिन परिवार वाले मुआवजे की मांग पर अड़ गये।
इस दौरान पंचायत की मुखिया उदय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।मुखिया ने अपनी ओर से दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग करने और सीओ ने आपदा के तहत चार लाख दिये जाने का भरोसा दिलाया। पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता उज्ज्वल कुमार के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उज्ज्वल कुमार व उनकी पत्नी अपने पुत्री की मौत से सदमे में हैं। वे बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
भईया जी की रिपोर्ट