नवादा : नगर की बड़ी आबादी वाले भदौनी मुहल्ले के नागरिकों को एक अदद उच्च विद्यालय के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में मुहल्ले के छात्र-छात्राओं को बीच में ही पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है। भदौनी मुहल्ले के अलावा गोंदापुर, इस्लाम नगर, बड़ी दरगाह, शरीफ कालोनी, खरीदीबीधा, महादलित बस्ती लूटनबीघा में एक भी हाई स्कूल नहीं है। जबकि भदौनी में एक सौ एकड़ जमीन सरकारी भूमि है जिसपर भू-माफियों का कब्जा है।और तो और नेशनल हाईवे 20 से गुलजार बाग तक एक किलोमीटर आहर जिसकी चौड़ाई एक सौ फिट है जिसपर भू-माफियों द्वारा मकान एवं दुकान बना दिया गया है।
इस संबंध में जब सरकार के आला अधिकारी से बात किया जाता है तो सरकारी भूमि का नहीं होना बताया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता हाजी सज्जाद खान ने इस बावत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भदौनी मुहल्ले में उच्च विद्यालय की स्वीकृति देकर बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचाने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट