नवादा : जिले में शराब तस्करों का हौसला बुलंद है। ऐसा मैं नहीं सिरदला प्रखंड कार्यालय के खंडहर बन चुके भवन से बरामद शराब कह रहा है। जाहिर है सारा खेल पुलिस व शराब माफियाओं का गठजोड़ का परिणाम है। वैसे भी रजौली, सिरदला व गोविंदपुर के लिए यह कोई नयी बात नहीं है। इसके कइ उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
गुप्त सुचना के आधार पर सिरदला प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने ब्लॉक कार्यालय के पीछे खंडहर नुमा आवास भवन के एक कमरे से दो बोरी में मेकडेवल एवम आर एस ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया है। शराब बरामद होते ही प्रखंड व अंचल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विदेशी शराब को तस्कर के द्वारा होम डिलीवरी के लिए छिपाकर रखा गया था, लेकिन पुलिस को भनक मिलते ही बरामद कर लिया।
बता दें सिरदला बाजार में विदेशी शराब रम व व्हिस्की की बढ़ती डिमांड को देखते हुए विदेशी शराब की बिक्री व होम डिलीवरी बड़े पैमाने पर की जा रही है। इस बावत ब्लॉक के पास रहने वाले दो एवं सिरदला के दो अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रेतर की कार्रवाई आरम्भ की है।
भईया जी की रिपोर्ट