नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत सोनवे गांव निवासी महावीर यादव समेत कई लाभुकों ने बीडीओ दीपेश कुमार को आवेदन नवम्बर माहना का खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत की है। बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि पुरे मामले कि जाँच कराते हुए नवम्बर माह के खाद्यान्न से वंचित लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा।
बताया जाता है कि पीडीएस बिक्रेता अरुण कुमार, बच्चू चौधरी, चन्द्रभूषण प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, कलावती देवी विष्णुदयाल प्रसाद, पैक्स उपरडीह संतोष कुमार, पैक्स खटांगी बाबूलाल सिंह घटवार, सुधीर कुमार लौंद, ललिता कुमारी, रामशंकर लाल, को नवम्बर माह का खाद्यान्न पीडीएस गोदाम तक डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से नहीं पहुंचाया गया है। नवम्बर माह का खाद्यान्न का वितरण का समय के तहत पाश मशीन पर मात्र तीन दिसम्बर तक ही मशीन खुला।
इस तरह दर्जनों डीलरों को खाद्यान्न नहीं मिलने से सैकड़ों गरीब गुरवा लाभुक नवम्बर महिना के खाद्यान्न से वंचित हो गये है। एजीएम गोदाम मैनजर सुभम कुमार ने बताया कि खाद्यान्न सप्लाय संवेदक व जिला एसएफसी खाद्यान्न विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों खाद्यान्न लाभुक सरकारी लाभ से वंचित हो रहे है।
भईया जी की रिपोर्ट