नवादा : विगत पांच दिनों के अंदर तीन दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड ने कौआकोल वन क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में काफी नुकसान पहुंचाया है। इसको लेकर गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक विनीता मेहता ने बुधवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रमोद चन्द्रवंशी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया।
विधायक ने बताया कि कौआकोल क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इसको लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी से मिलकर विस्तृत जानकारी दी। मंत्री ने जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा और शांति बनाये रखना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
भईया जी की रिपोर्ट