नवादा : गोविंदपुर प्रखंड थाली थाना क्षेत्र के बनियांबिगहा पंचायत की घुड़मुड़िया गांव के बधार में संजय राम के खलिहान में लगी आग से भारी नुक़सान हुआ। सूचना अंचल अधिकारी को दी गयी है। बताया जाता है कि खलिहान के धान पूंछ उठते धुंआ पर नजर पड़ते ही ग्रामीण बाल्टी तसला आदि में पानी लेकर दौड़ पड़े, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि सारा प्रयास विफल साबित हुआ।
सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड वाहन भी कुछ विशेष नहीं कर सकी। परिणाम हुआ खलिहान में लगा तीन पूंछ जलकर खाक हो गया। अग्निकांड में लगभग एक लाख रुपए मूल्य का धान व बिचाली का नुक़सान होने से मनुष्य के साथ पशुओं को चारा का संकट उत्पन्न हुआ है। पीड़ित ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट