अरवल – इंडोर स्टेडियम, अरवल में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर 02 दिसंबर से 04 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले के आमजन को पासपोर्ट संबंधी सभी सेवाएँ एक ही स्थान पर सुगम एवं त्वरित रूप से उपलब्ध कराना है। शिविर का औपचारिक उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी, पटना स्वधा रिज़वी, जिला पदाधिकारी, अरवल अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, अरवल मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि पासपोर्ट सेवा को अधिक सुलभ बनाने तथा अरवल जिले के निवासियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह विशेष शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने अरवल जिले के सभी निवासियों से निवेदन किया कि वे ऑनलाइन आवेदन कर अपना स्लॉट बुक करते हुए इस मुक्त शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएँ। उन्होंने बताया कि शिविर में पासपोर्ट आवेदन, दस्तावेज़ सत्यापन, बायोमेट्रिक प्रक्रिया आदि सभी सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी स्वधा रिज़वी ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं, जिससे आवेदकों को पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया सहज रूप से पूर्ण करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे निर्धारित तिथि और समय पर अपने दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित हों। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा शिविर स्थल पर सुरक्षा एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं। आवेदकों के लिए प्रतीक्षालय, हेल्पडेस्क, पेयजल तथा अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। शिविर के प्रथम दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से लोग उपस्थित हुए और पासपोर्ट संबंधी सेवाओं का लाभ उठाया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट