किशनगंज में आज मंगलवार को पटना से आई निगरानी की टीम ने जमीन परिमार्जन की एवज में ढाई लाख रुपये की घूस लेते राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को रंगेहाथों एक होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से विभाग के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निगरानी ने इस कार्रवाई को किशनगंज सदर प्रखंड कार्यालय के पास स्थित एक होटल के निकट जाल बिछाकर अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार पटना निगरानी कार्यालय में किशनगंज के खगड़ा निवासी ओवैस अंसारी नाम के एक व्यक्ति ने राजस्व कर्मचारी द्वारा रिश्वर मांगे जाने की शिकायत की थी। इसी शिकायत के आलोक में यह गिरफ्तारी हुई है।
जमीन परिमार्जन के लिए मांगी रिश्वत
बताया जाता है कि निगरानी विभाग की टीम ने सबसे पहले ओवैस अंसारी की शिकायत की जांच की। अंसारी ने अपनी शिकायत में कहा था कि जमीन परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान की ओर से 2 लाख 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने जांच के बाद मामले को सही पाया। इसी के बाद उसे दबोचने के लिए टीम ने जाल बिछाया और आज सुबह जैसे ही कर्मचारी ने ओवैस अंसारी से रिश्वत के रुपए लिये, उसे दबोच लिया गया। बताया गया कि निगरानी की टीम ने राजदीप पासवान को प्रखंड कार्यालय के निकट एक होटल के बाहर घूस लेते हुए पकड़ने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले में निगरानी डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि ओवैस अंसारी ने शिकायत की थी। इसके बाद आज सात सदस्यीय टीम ने कार्रवाई करते हुए उसको गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम घूसखोर कर्मचारी को पटना ले जाने की तैयारी में जुटी थी। विदित हो कि अभी हाल ही में नालंदा के करायपरसुराय अंचल में तैनात एक हल्का कर्मचारी को साढ़े 4 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल किशनगंज में गिरफ्तार राजस्व कर्मी से निगरानी टीम पूछताछ कर रही है जिसके बाद उसे पटना ले जाया जाएगा जहां उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद किशनगंज प्रखंड कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया है।