नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश द्वारा 19 नवम्बर 2025 को किए गए औचक निरीक्षण के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सदर अस्पताल में जीविका द्वारा सफ़ाई कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ कर दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में जलजमाव, कचरे के जमाव, बायो-मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन, वार्डों की साफ़-सफाई तथा शौचालयों की साफ-सफाई की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया था।
इसी क्रम में गगन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की जीविका दीदियों ने साफ-सफाई का कार्य संभाल ली है।।कुल 33 जीविका दीदियाँ मिलकर प्रतिदिन 3 शिफ्ट में अस्पताल परिसर, विभिन्न वार्डों, फैब्रिकेटेड वार्ड, इमरजेंसी तथा शौचालयों में नियमित साफ़-सफाई का कार्य करेंगी।
अस्पताल परिसर में बायो-मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण, परिसर की नियमित सफाई, जलजमाव हटाने की प्रक्रिया और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने पर जीविका टीम को विशेष निर्देश दिए गए हैं। जीविका के आगमन से अस्पताल में साफ़-सफाई व्यवस्था में तेजी आई है तथा सभी वार्डों में साफ-सफाई एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। जिला पदाधिकारी ने कहा है कि मरीजों की सुविधा सर्वोपरि है। अस्पताल में स्वच्छता, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
भईया जी की रिपोर्ट