नवादा : जिले के सदर अनुमंडल पदाधिकारी सदर अमित अनुराग की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) तथा अनुश्रवण समिति एवं मैन्युअल स्केवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम-2013 के अंतर्गत अनुमंडल स्तरीय निगरानी समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक में संबंधित योजनाओं की प्रगति, लंबित मामलों की समीक्षा, लाभुकों तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तथा अत्याचार निवारण से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर विस्तृत चर्चा की गई। मैन्युअल स्केवेंजिंग से संबंधित मामलों में पुनर्वास, सर्वेक्षण तथा जागरूकता गतिविधियों को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए तथा पीड़ित व्यक्तियों को उपलब्ध सुविधाओं एवं सहायता का तत्काल लाभ दिया जाए। साथ ही, मैन्युअल स्केवेंजर उन्मूलन हेतु आवश्यक सभी कदम समयबद्ध रूप से उठाए जाने पर बल दिया।बैठक में संबंधित अधिकारी, कर्मी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।