नवादा : जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र नियंत्रण संगठन; प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सदर, राजस्व अधिकारी, सदर; अंचल अमीन तथा ग्राम पंचायत ओरैना की मुखिया की उपस्थिति में ओरैना ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का स्थली निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही सीएससी ब्लॉक एवं आवासीय परिसर हेतु निर्धारित भूमि का सीमांकन कराते हुए संबंधित स्थल का अवलोकन किया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने मुखिया को निर्देश दिया कि सीमांकन पूर्ण होने के उपरांत निर्धारित मानकों एवं स्वीकृत योजना के अनुरूप अविलंब कार्य प्रारंभ कराया जाए, ताकि पंचायत सरकार भवन एवं सीएससी ब्लॉक का निर्माण समय पर पूरा हो सके।
भईया जी की रिपोर्ट