नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर निर्वाचन कार्यों के सफल एवं व्यवस्थित निष्पादन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। निर्वाची पदाधिकारी 237 नवादा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर अमित अनुराग द्वारा अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित कार्यक्रम में विजय कुमार उच्च वर्गीय लिपिक, मिथिलेश कुमार उच्च वर्गीय लिपिक एवं सुमन कुमार कार्यपालक सहायक सहित सभी कार्यरत कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों में लगे सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संचालन में उनके परिश्रम, समर्पण और समयबद्ध कार्यप्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं प्रभावी क्रियान्वयन में प्रत्येक कर्मी का योगदान सराहनीय है। सम्मान से सभी कर्मियों में उत्साह का संचार हुआ तथा भविष्य में भी इसी तरह निष्ठापूर्वक दायित्व निर्वहन का संकल्प लिया।
भईया जी की रिपोर्ट