नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के रजौंध गाँव में पिछले कई वर्षो से नल-जल योजना बंद रहने से ग्रामीण पेयजल के लिये परेशान हो रहे है। मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना से गांव में वर्ष 2017 बोरिंग में कराया गया था। जल स्तर नहीं मिलने के बाद भी संवेदक के द्वारा नल-जल का पानी टंकी व पाइप लाइन बिछा दिया गया था जो मात्र शोभा का वस्तु बनकर रह गया है।
ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार एवम प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से बंद पड़े बोरिंग को चालू कराने की मांग की है। ग्रामीण राजो प्रसाद, मो इस्माइल, मो नसीम, मो साफू अंसारी, रामलाल चौधरी, परमेश्वर यादव, संतोष कुमार, राजेश राम, कामता राम समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि वर्ष 2017 से आज तक हम सबको नल-जल योजना से पानी नसीब नहीं हुआ है।
आज भी कई परिवार कुआँ तो कई परिवार हैण्ड चापाकल पर निर्भर कर गांव के एक मात्र चालीस फिट के जल स्तर पर निर्भर कर रहे है। गर्मी के मौसम में कुआँ पूरी तरह सुख जाता है तो चपाकल भी पानी कम देता है। रजौंध ग्रामीणों के बीच पेयजल की समस्या से निजात दिलाने व नल जल योजना की जाँच डीएम स्तर से कराये जाने की मांग ग्रामीणों ने किया है।
भईया जी की रिपोर्ट