बिहार सरकार कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत एक बार फिर राशि ट्रोंसफर करने जा रही है। इसके तहत योजना अंतर्गत 10 लाख जीविका दीदियों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस ट्रांसफर की शुरुआत करेंगे। चुनाव के कारण राशि भेजने की प्रक्रिया रोक दी गई थी जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस चरण में ग्रामीण क्षेत्रों की 9.50 लाख और शहरी क्षेत्रों की 50 हजार महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर तक सभी पात्र जीविका दीदियों के खाते में पैसा पहुंचाने का लक्ष्य है।
कई महिलाओं ने कर रखा है आवेदन
महिला रोजगार योजना के तहत अब तक राज्य में 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को पहले ही 10-10 हजार रुपये दिए जा चुके हैं। अभी भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन कर रखा है और इन पात्र महिलाओं को राशि मिलनी बाकी है। मंत्री श्रवण कुमार ने स्पष्ट किया कि एक महीने के भीतर फॉर्म भरने वाली सभी महिलाओं को भी दिसंबर के आखिर तक राशि मिल जाएगी। सरकार का दावा है कि दिसंबर के अंत तक सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ दे दिया जाएगा। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के बाद यह पहली किस्त जारी हो रही है। सूत्रों के अनुसार 28 नवंबर को राज्य की 10 लाख महिलाओं को लाभ राशि भेजी जाएगी। नीतीश सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर तक सभी पात्र महिलाओं को राशि ट्रांसफर कर दी जाए।
इसी योजना ने NDA को दिलाई बंपर जीत
गौरतलब है कि बिहार में एनडीए की बंपर जीत और नीतीश सरकार की पुनर्वापसी के लिए इसी 10 हजार रुपये की स्कीम को बड़ी वजह माना जा रहा है। जनसुराज के प्रशांत किशोर ने तो चुनावी हार के बाद नीतीश सरकार पर 10 हजार रुपये को लेकर हमला भी बोला था। उन्होंने कहा था कि हर विधानसभा क्षेत्र में 60 से 62 हजार महिलाओं को सीधे तौर पर 10 हजार दिया गया है। सरकार ने वादा किया कि स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। बयाना के तौर पर ये 10 हजार रुपये दिए गए। प्रशांत किशोर ने जोर देकर सरकार से कहा कि बाकी छह महीने में दो लाख रुपये तक की सहायता दी जाए।