नवादा : सनसनीखेज खबरों के लिए चर्चित ” भैया जी” की खबर ने एक फिर अपना असर दिखाया है। आंगनबाड़ी सेविका विन्दू कुमारी से डीपीओ ने स्पष्टीकरण की मांग की है। वैसे स्पष्टीकरण का जबाब तो 24 घंटे के अंदर साक्ष्य के साथ उपलब्ध कराया जाना है लेकिन अबतक स्पष्टीकरण का जबाब उपलब्ध न करा आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है।
क्या है मामला
जिले के अकबरपुर प्रखंड सकरपुरा पंचायत मारुफपुर गांव की आंगनबाड़ी सेविका विन्दू कुमारी पति जितेन्द्र कुमार का दोहरा चरित्र तब सामने आया जब मनरेगा में मजदूरी करते इंटरनेट पर पाया गया। मामला संज्ञान में आते ही जांच पड़ताल में आरोप सही पाया गया। आरोप के आलोक में प्रमाण के साथ खबर आते ही डीपीओ ने इसे गंभीरता से लिया तथा स्पष्टीकरण की मांग कर दी। स्पष्टीकरण के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं में हड़कंप मच गया तो प्रशासन के प्रति लोगों में न्याय की आशा जगी है।
वैसे बता दें स्पष्टीकरण के जबाव का इंतजार है। जबाव गोल-मटोल हुआ या फिर अधिकारियों ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी काफी महंगा पड़ना तय है। क्योंकि मैं बगैर प्रमाण किसी के विरुद्ध खबर नहीं चलाता। ऐसे में आवश्यक हुआ तो मैं अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई को आगे बढ़ाना में कोई कोर कसर छोड़ने वाला नहीं। थोड़ा इंतजार का मजा लिजिए।
भईया जी की रिपोर्ट