अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता, राजस्व रवि प्रसाद चौहान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व विषयक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी एवं संबंधित राजस्व कर्मी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन, जमाबंदी अभियान तथा बसेरा-2 के अंतर्गत बास्कीत पर्चा वितरण से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान ने सभी प्रखंडों की प्रगति रिपोटों का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में कई प्रखंडों में कार्यों की धीमी प्रगति एवं लंबित मामलों की संख्या पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं जमाबंदी अभियान से संबंधित सभी लंबित मामलों का निपटारा 5 दिसंबर 2025 तक हर स्थिति में पूरा किया जाए।
बसेरा- दो योजना के तहत बासगीत पर्चा वितरण कार्य में तेजी लाते हुए पात्र लाभुकों तक पर्चा का वितरण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया। संबंधित राजस्व कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए तथा लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। अपर समाहर्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई को गंभीरता से लेगा और प्रखंड स्तर पर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
आम जनता को त्वरित एवं पारदर्शी राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे समन्वय, तत्परता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि सभी राजस्व कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता रतन परवेज, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी गोविन्द मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट