नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय गोविंदपुर पंचायत की पंच वाहिनी स्थल से सटे सकरी नदी में जेसीबी से हो रही बालू खुदाई के दौरान लगभग 3 फीट ऊंची एक प्राचीन मूर्ति निकली। प्रतिमा निकलने की खबर क्षेत्र में ऐसे फैली मानो आग लग गयी। देखते- देखते नदी किनारे हजारों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बुजुर्गों की भारी भीड़ जमा हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रतिमा निकलते ही स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह और जिज्ञासा बढ़ गयी।
मौके पर मौजूद 8 से 10 ग्रामीणों ने मिलकर मूर्ति को सावधानीपूर्वक नदी से बाहर निकाला और उसे सराय टोला स्थित शिव मंदिर परिसर के पास सुरक्षित रख दिया। ग्रामीणों द्वारा प्रतिमा की पहचान भगवान विष्णु की मूर्ति के रूप में की गयी। प्रतिमा जिस पत्थर से बनी है उसे अत्यंत दुर्लभ और बहुमूल्य बताया जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि यह मूर्ति सदियों पुरानी हो सकती है और किसी प्राचीन स्थापत्य कला का महत्वपूर्ण अवशेष है। भगवान विष्णु की प्रतिमा रखते ही कई महिलाओं ने पूजा अर्चना आरंभ कर दी। मूर्ति निकलने की सूचना स्थानीय लोगों ने गोविंदपुर थाना को दी।
अंचल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्राचीन मूर्ति की सूचना कला संस्कृति विभाग को दी जाएगी। अब उनके द्वारा ही आगे की प्रक्रिया किया जायेगा। ग्रामीणों में प्रतिमा मिलने को लेकर धार्मिक उत्साह के साथ-साथ एक पुरातात्विक महत्व की संभावना को लेकर चर्चा तेज हो गई है। नदी में खुदाई के दौरान प्रतिमा मिलना क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
दूसरी ओर सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को जप्त करने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के सामने उनकी एक न चली। स्थानीय लोग प्रतिमा को मंदिर में स्थापित करने पर अड़े रहे। बाद में राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सह पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन के समझाने बुझाने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रतिमा को पुलिस के हवाले कर दिया।
भईया जी की रिपोर्ट