नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में सीतामढ़ी मेला महोत्सव-2025 के सफल आयोजन को ले समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी मेसकौर को निर्देश दिया कि वे पूर्व में मेला आयोजित करने वाले प्रमुख आयोजकों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र बैठक आयोजित करें, ताकि मेला संचालन के पारंपरिक स्वरूप एवं आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि मेला प्रारंभ होने से पूर्व स्थल की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी मेला स्थानीय संस्कृति व परंपराओं का प्रतीक है, इसलिए स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देते हुए सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाए, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को जिला स्तरीय पहचान मिल सके। इसके लिए एक सुव्यवस्थित सांस्कृतिक कार्यक्रम सूची तैयार करने का निर्देश दिया ।
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन के लिए पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सीय सहायता तथा सुरक्षा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेले में आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
बैठक के अंत में उन्होंने सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने तथा समयबद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि इस वर्ष का सीतामढ़ी मेला महोत्सव सुरक्षित, भव्य एवं सफल रूप से संपन्न हो सके। मौके पर पर गोपनीय शाखा प्रभारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी मेसकौर एवं अन्य उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट