नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के मार्गदर्शन में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री शिल्पी सोनी राज के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक आयोजन हेतु लाईब्रेरी हॉल, व्यवहार न्यायालय, में जिले के सभी थानाध्यक्षों/प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए निर्गत नोटिसों के तामिला के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नोटिसों का शत-प्रतिशत तामिला सुनिश्चित करें तथा पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सक्रियता दिखाते हुए अधिक से अधिक पक्षकारों को उपस्थिति हेतु जागरूक व प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि लोक अदालत की सफलता निर्गत नोटिसों के तामिला एवं पक्षकारों की उपस्थिति पर निर्भर करती है, अतः सभी थानों से त्वरित, सटीक एवं अधिकतम तामिला प्रतिवेदन उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि संबंधित थानों में भेजे गए नोटिसों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में नगर थाना नवादा, मुफस्सिल, नारदीगंज, हिसुआ, सिरदला, रजौली, अकबरपुर, काशीचक, मेसकौर, वारिसलीगंज, रोह, पकरीबरामा, गोविन्दपुर, कौवाकोल, कादिरगंज, सीतामढ़ी, थाली, नेमदारगंज, रूपौ, धमौल, शाहपुर, बुंदेलखंड एवं यातायात थाना सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष/प्रभारी एवं स्थायी लोक अदालत के पेशकार श्री राकेश कुमार उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट