नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लेदहा गांव के अनुज रावत के खलिहान में अचानक आग लगने से भारी नुक्सान हुआ। सूचना अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दी गयी है।
बताया जाता है कि अनुज के गांव के बधार में लगाये गये खलिहान में धान के बोझे से उठती आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन तब तक व्याप्त पैमाने पर नुकसान हो चुका था।
ग्रामीणों समेत पीड़ित ने अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर नुकसान हुये फसल का मूल्यांकन कराकर समुचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट