नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया जलाशय के अंदर भानेखाप, खुटवा बाबा मैदान में राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा फैंसी कबड्डी मैच का आयोजन कर जन्मदिन मनाया। माननीय अध्यक्ष राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माननीय अध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित फैंसी कबड्डी प्रतियोगिता में रामदेव प्रसाद एवं मुकेश विद्यार्थी की टीम ने राजबल्लभ प्रसाद की टीम को हराते हुए शानदार विजय हासिल कर 2025 के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रामदेव प्रसाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजबल्लभ प्रसाद की टीम को 6 अंक के मुकाबले 7 अंक से मात दे दी।
दोनों टीमों को ट्रस्ट की ओर से विजेता और उपविजेता का ट्रॉफी प्रदान किया गया। इसके पूर्व बच्चों का कई मनोरंजक और आकर्षक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ऊंची कूद, लंबी कूद, 100 मीटर की दौड़, सुई धागा प्रतियोगिता, मिष्ठान्न दौड़, गणित दौड़, आवाज पहचानो प्रतियोगिता इत्यादि का आकर्षक आयोजन किया गया जिसमें रजौली वन क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिभागी बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सभी खेलों में विजेता- उपविजेता एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में 11 सौ रुपए से 500 रुपए तक नगद राशि प्रदान की।
सभी प्रतिभागी बच्चों को पांच-सौ रुपए सांत्वना पुरस्कार एवं एक एक चादर प्रदान किया। प्रतियोगिता का आयोजन बालक और बालिका वर्ग के सीनियर और जूनियर वर्ग में विभाजित कर किया गया। खेल प्रतियोगिता के उपरांत रजौली प्रक्षेत्र के दर्जनों बच्चों ने पूर्व श्रम राज्य मंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद के साथ 65 पाउंड का केक काटकर जन्मदिन मनाया और उनके लंबी स्वस्थ और सक्रीय जीवन की कामना की।
विदित हो कि राजबल्लभ प्रसाद का जन्मदिन यहां कई वर्षों से मनाया जा रहा है किंतु इस बार स्वयं मौजूद रह कर राजबल्लभ प्रसाद ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। जन्मदिवस समारोह के बाद शानदार वनभोज का आयोजन किया गया जिसमें समस्त मेहमानों को मनपसंद भोजन परोसा गया। मौके पर राजबल्लभ प्रसाद ने घोषणा की कि इस क्षेत्र के बच्चों में खेल प्रतिभा उभारने के लिए ट्रस्ट के द्वारा प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिला से लेकर राष्ट्रीय खेलो तक पहुंचाने में ट्रस्ट मददगार साबित होगा।
फैंसी कबड्डी के राजबल्लभ टीम में मोहन सिंह, नवीन केशरी, मथुरा प्रसाद, मनोज चंद्रवंशी, अरविंद मिश्रा, नरेश चन्द्र शर्मा इत्यादि थे जबकि रामदेव यादव टीम में मुकेश विद्यार्थी, जयशंकर चंद्रवंशी , शेष कुमार, संजय साव, पिंटू मुखिया, योगेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। मैच का कॉमेंटेटर प्रिंस तमन्ना थे जबकि रेफरी की भूमिका में पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अलखदेव प्रसाद, रामबिलास प्रसाद, अनिल कुमार और प्रो धनराज कुमार ने बेहतरीन भूमिका निभायी। मौके पर नवादा से नवनिर्वाचित विधायक विभा देवी, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, गौरी रानी, प्रमिला प्रजापत, गौरी रानी, प्रमिला प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट