नवादा : खुलेआम कट्टा लेकर घर पर चढ़कर धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लाल रंग की टीशर्ट पहने एक युवक हाथ में कट्टा लहरा रहा है और किसी को धमकी दे रहा है। वहीं महिलाएं उसका विरोध कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक वीडियो काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव का बताया जाता है। हालांकि मैं ऐसे किसी वीडियो अथवा फोटो की पुष्टि नहीं करता हूं।
बताया जाता है कि खखरी गांव का ही एक युवक पड़ोस के एक व्यक्ति के घर पर किसी विवाद को लेकर कट्टा लहाराता हुआ घुस गया। वीडियो में एक अन्य युवक कट्टा वाले का हाथ नीचे कर उसे पीछे धकेलता है। वहीं महिलाएं उसका विरोध कर रही हैं। घटना की सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।
जान से मारने की कोशिश का आरोप
इस मामले में काशीचक थाने के खखरी गांव के स्व. रामविलास शर्मा के पुत्र रामफल कुमार ने काशीचक थाने में आवेदन दिया है। वादी के मुताबिक वह एक किसान परिवार से है और उसका पेशा खेती है। वादी का आरोप है कि देर शाम करीब सवा छह बजे शाम में खखरी गांव के राम अनुज सिंह का बेटा अंकित कुमार उसके घर पर पिस्टल लेकर चढ़ गया और उसे जान से मारने की कोशिश की। वही किसी तरह वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहा। उसने घर के अन्य सदस्यों के साथ गाली-गलौज किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। काशीचक थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना पर पुलिस रात में खखरी गयी । सुबह वीडियो मिली है। इसका सत्यापन कर मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट