नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड कार्यालय के लिए नव भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही डीएम से मामले कि जाँच की मांग की है। बताया जाता है कि भवन निर्माण विभाग द्वारा दिये गए अनाप्ति प्रमाण पत्र के अनुसार चिन्हित स्थल पर कार्यालय भवन निर्माण के लिये बुनियाद की खुदाई नहीं किया गया है।
भवन निर्माण विभाग नवादा के पत्रांक 2852/025 के अनुसार ब्लॉक परिसर में अम्बेडकर मैदान से पूर्व दिशा में बीडीओ व सीओ आवास के जर्जर भवन जिसका छत व दीवर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। उक्त भवन को ध्वस्त कर 250/200 फिट भूमि पर नया भव्य भवन का निर्माण किया जा सकता है। बावजूद इसकी अनदेखी करते हुए बाबा साहेब डॉ भीम राव अंवेदकर मैदान को क्षतिग्रस्त कर नया भवन निर्माण के लिये बुनियाद की खुदाई किया जा रहा है जिसपर ग्रामीणों ने रोक लगा दी हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि मैदान पर सलाना क्रिकेट टूनामेंट, स्कूली बच्चों का खेल खुद प्रतियोगिता, चुनाव के समय वाहनों का ठहराव, सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यक्रम का आयोजन आदि इसी खेल मैदान पर ही होता है। सिरदला मुखिया प्रतिनिधि कैलाश स्वर्णकार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 024/025 में मनरेगा योजना से अभिकर्ता दिलीप दास व मुखिया के देखरेख में करीब दस लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री खेल मैदान का निर्माण कराया गया है। निर्माण हुए पांच माह भी नहीं हुआ और उसे जहां तहां क्षतिग्रस्त कर नया कार्यालय भवन निर्माण कि बुनियाद कि खुदाई के दौरान नुकसान पहुंचाया गया है।
ग्रामीण अनिल प्रसाद, भीम यादव, इंद्रजीत राजबंशी, चंदन कुमार, धीरू कुमार, रवि कुमार, रंजीत पासवान, सुशील कुमार, प्रेमन कुमार, जीतू तांती, नुनु पासवान, दिनु चौधरी, आशुतोष राय, संजय कुमार, देवेंद्र पाण्डेय, कमलेश कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, जितेंद्र कुमार पान, अनुज साव, समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मामले कि जाँच कर भवन निर्माण विभाग द्वारा दिए गए अनाप्ति प्रमाण पत्र के अनुसार ही नये भवन निर्माण कराये जाने कि मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट