नवादा : भ्रष्टाचार के साथ दमन और उत्पीड़न के विरुद्ध पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद का एक्शन नम्बर दो जिले के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड मरूई पंचायत के सुंदरा काजीचक गांव में शुरू हुआ। वहां से पूर्व में एक मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक जयकरण यादव द्वारा चुनावी रंजिश के कारण एक निर्दोष परिवार के साथ मार पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । भ्रष्टाचार को ही समस्त अपराधों की जड़ मानने वाले श्री राजबल्लभ प्रसाद के निर्देश पर श्री राजकृष्णा ट्रस्ट के दर्जनों पदाधिकारी एवं फील्ड वर्कर काजीचक सुन्दरा गांव के उस पीड़ित परिवार से मिले जिन्हें चुनाव के बाद कौशल यादव (राजद) के समर्थक लठैतों ने घर में घुस कर बुरी तरह से मार पीट किया था।
घटना के पीड़ित रामोतार यादव ने ट्रस्ट के टीम के सामने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद तथाकथित मुखिया जयकरण यादव ने लालटेन में वोट नहीं देने और मो कामरान को सपोर्ट करने के कारण मुझे और मेरे परिवार की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी थी। मार पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने अपना जख्म दिखाते हुए बताया कि मेरा पूरा परिवार दहशत में है। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद ने पीड़ित परिवार को टेलीफोन से सांत्वना देते हुए कहा कि हम सभी ट्रस्ट परिवार आपके साथ हैं और कानून एवं संविधान के दायरे में रहकर आपको न्याय मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब आपको और आपके परिवार को डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम सभी आपके साथ हैं।
इसी क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने ट्रस्ट की टीम के साथ एनजीओ रिवॉर्ड द्वारा संचालित केंद्रीयकृत रसोई घर का निरीक्षण किया और साफ सफाई एवं संचालन विधि की मुकम्मल जानकारी प्राप्त की। पिछले दिनों एक विद्यालय में घटिया मध्यान्ह भोजन और जरूरत से काफी कम मात्रा में भोजन पहुंचने की शिकायत का वीडियो वायरल हुआ था जिसपर संज्ञान लेते हुए जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश देते हुए विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। काफिले में ट्रस्ट के फील्ड ऑफिसर समेत अभिभावक अनिल प्रसाद सिंह, अरुण सिन्हा, देवनन्दन यादव, रामराज यादव, कुणाल राजवंशी, उमेश हरि एवं दर्जनों फील्ड वर्कर्स शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट