नवादा : जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए की जीत से कार्यकर्ता झूम उठे हैं। जगह जगह ज़श्न का माहौल जो शुक्रवार की देर शाम से आरंभ हुआ वह अब भी जारी है। कहीं मिठाईयां बांटी जा रही है तो कहीं जीत की खुशी में बाजे गाजे के साथ कार्यकर्ता झूम रहे हैं। इसी प्रकार का नजारा जिले के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर बाजार में देखने को मिला।
गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के चुनाव चिन्ह पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल मेहता की पत्नी विनीता मेहता पिछले दो चुनावों से हार का मुंह देख रही पूर्णिमा यादव को कड़ी शिकस्त देकर विजयी हुई। वैसे बता दें गोविंदपुर विधानसभा से लम्बे अर्से बाद कुशवाहा समाज ने जीत का स्वाद चखा है। इसके पूर्व मो. कामरान ने पहली बार गोविंदपुर को बपौती समझने वाले कौशल-यादव की पत्नी पूर्णिमा यादव को बाहर का रास्ता दिखाया था।
विनीता मेहता की जीत की खुशी में कभी कौशल यादव से राजनीति का क ख ख सीखने वाली गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत की पूर्व मुखिया वर्तमान में राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोजा खातुन के नेतृत्व में जदयू के झंडे के साथ जमकर जश्न मनाया। उनका साथ महादलितों के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया। मौके पर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां साझा की। जश्न का दौर जारी है। प्रत्याशियों के क्षेत्र में आने का इंतजार है।
भईया जी की रिपोर्ट