नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद बाजार के सिमरी मुहल्ला निवासी प्रमोद प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। हमले में गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया।
बताया जाता है कि जख्मी अनीता देवी- अशोक महतो के समर्पित समर्थक था। आरोप है कि सौरभ कुमार पर विरोधियों ने जानलेवा हमला किया है। सूत्रों के अनुसार, चुनाव की हार से बौखलाए दबंगों ने सौरभ पर लोहे की रॉड से बर्बरतापूर्वक हमला किया, जिससे उनका माथा बुरी तरह फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। चोट की गंभीरता को देखते हुए सौरभ कुमार को तत्काल बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल रेफर किया गया।
सूचना के आलोक में पहुंचे अनीता देवी और अशोक महतो ने कहा — “हम अपने किसी भी समर्थक पर इस तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे! सूचना पुलिस को दी गयी है। अबतक थाने को जख्मी की ओर से कोई आवेदन नहीं सौंपा गया है। पुलिस को आवेदन का इंतजार है। बाजार में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट