मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र में आज शनिवार को तड़के हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना मोतीपुर बाजार के वार्ड संख्या-13 स्थित एक घर में तब हुई जब वहां शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि झुलसे हुए एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर है। बताया जाता है कि घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और ये हादसा हुआ।
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
जानकारी के मुताबिक यह घटना तड़के तब हुई जब सभी लोग अभी गहरी नींद में ही सो रहे थे। अचानक लगी आग के कारण घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल सका। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि सहायता के लिए वहां पहुंचे स्थानीय लोग भी कुछ नहीं कर सके। आग इतनी विकराल हो गई थी कि उस पर काबू पाना लोकल लोगों के लिए बेहद मुश्किल हो गया। पूरा मोहल्ला घटना के बाद से दहशत और शोक में डूबा है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में ललन शाह का परिवार पूरी तरह प्रभावित हुआ है। आग में पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, घायल होने वालों में लालबाबू प्रसाद कुमार (55), साक्षी कुमारी (14), पुष्पा कुमारी (48) और माला देवी (42) शामिल हैं।
हादसे के समय सो रहे थे
सूचना लगते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं और आग के कारणों की जांच की जा रही है। एसडीपीओ वेस्ट टू सुचित्रा कुमारी ने बताया कि आग में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। सभी घायलों का उपचार एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड के आईसीयू में किया जा रहा है। कहा जा रहा कि सुबह चार से पांच बजे के बीच कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, तब परिजनों को आग के बारे में जानकारी हुई। जिस समय ये हादसा हुआ, परिवार के लोग सोए हुए थे। इसी वजह से उन्हें घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।