नवादा : जिले में अपराध व अपराधियों का बोलबाला है। ताज़ा मामला सदर प्रखंड क्षेत्र के जमुआवां पटवासराय पंचायत की महादलित मुखिया बिरेन्द्र मांझी से जुड़ा है। मुखिया को दबंग बिचौलिया राजेश कुमार द्वारा चालीस लाख रुपए का भुगतान नहीं किए जाने पर गोली मारने की धमकी से संबंधित आडियो वायरल हो रहा है।
हांलांकि मैं इस आडियो की पुष्टि नहीं करता। बताया जाता है कि मुखिया को पिछले चार साल से राजेश कुमार ने हाइजैक कर रखा था। बगैर उसकी अनुमति से कोई काम करने की अनुमति नहीं थी।
सूचना के आलोक में पहुंचे पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव ने बुधवार को न केवल उन्हें बिचौलिए से मुक्ति दिलाती थी बल्कि एक समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया था। इससे बिचलित होकर अब वह चुनाव में खर्च चालीस लाख रुपए का भुगतान दो दिनों के अंदर न करने पर न केवल मंत्री को गालियां दे रहा है बल्कि हत्या की धमकी दे रहा। इससे संबंधित आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।
भईया जी की रिपोर्ट