नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के कंचनबाग मुहल्ले में किराये के मकान में रह रही महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को रसोईघर से बरामद किया है। हत्या दिनदहाड़े चाकू मारकर की गयी है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि बुधौल गांव की महिला सुनीता देवी नगर परिषद क्षेत्र के कंचनबाग मुहल्ले में एकनार गांव के सुधीर सिंह के मकान में किरायेदार के रूप में अपने पुत्र के साथ रहती थी।
बकौल पुत्र वह पढ़ने के लिए चला गया था। घर वापस आने पर दरवाजा बंद मिला। अंदर से मारपीट की आवाज आ रही थी। मां के मोबाइल पर फोन लगाया लेकिन कोई जबाब नहीं मिला। संदेह होने पर अपने दोस्त के यहां गया तथा सारी बातें बतायी। दोस्त के साथ घर पहुंचा तो दरवाजा खुला पाया। रसोईघर में देखा तथा मां के शरीर से खून निकल रहा था तथा वह मेरी पड़ी थी। हत्या किसने और क्यों किया इसकी जानकारी नहीं है।
इस बावत थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ किया की जायेगी। बता दें जिले में हत्याओं का दौर जारी है। तीन दिनों के अंदर तीन की हत्या से जिले में पुलिस से विश्वास समाप्त होने लगा है।
भईया जी की रिपोर्ट