बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें एक महिला ने घरेलु विवाद के बाद अपने तीन बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी विषैला पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना बक्सर के नया भोजपुर थानांतर्गत एक गांव में बीती रात की है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मामूली विवाद के बाद महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों समेत जहर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चारों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और पीड़ित परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। मृतक महिला की पहचान गांव के ही राजमिस्त्री सुनील कुमार की पत्नी सविता देवी के तौर पर हुई है। बताया गया कि सविता ने अपने तीन बच्चे 5 वर्षीय बेटी ज्योति, तीन वर्षीय पुत्र आकाश और एक वर्षीय विकास कुमार को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका।
घर में चारों को छटपटाते देख सभी को पहले डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां सविता और दो बच्चों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे बच्चे की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, सविता देवी अपने पति सुनील कुमार के साथ कई दिनों से तनाव में रह रही थी। सुनील राज मिस्त्री का काम करता था और यह उसकी तीसरी शादी थी। मंगलवार की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद सुनील काम पर चला गया। इसके कुछ देर बाद सविता ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया और अपने तीनों बच्चों को भी जहर खिला दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना के दिन विवाद का कारण मोबाइल बताया जा रहा है, हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि झगड़े की वजह कुछ और थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के लोग फिलहाल सदमे में हैं और शवों का पोस्टमार्टम करवाने गए हैं। उनसे पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं कि एक मां ने आखिर ऐसा क्यों किया। बच्चों की मासूम लाशें देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते किसी ने समझाया होता, तो शायद चार जिंदगियां यूं खत्म न होतीं।