नवादा : जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। पकरीबरावां के बाद अकबरपुर में वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि शनिवार 08/11 को अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज में प्रतिपक्षी नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कार्यक्रम निर्धारित था। उक्त मंच पर बरेव मध्य विद्यालय के शिक्षक रणविजय कुमार बजाप्ता राजद का टोपी पहनकर मंच साझा किया जिसकी चर्चा जोरों पर है।
बता दें इसके पूर्व पकरीबरावां के एक शिक्षक निलंबित किए गए हैं जबकि एक से स्पष्टीकरण की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की है। बावजूद सिलसिला है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट