नवादा : जिला कल्याण पदाधिकारी,श्री प्रकाश प्रिय रंजन ने बताया कि डॉ० भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, गोंदापुर, नवादा की छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है। दिनांक 08 नवम्बर 2025 को अरवल जिले में आयोजित बिहार सरकार स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित रग्बी प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अंडर-14 वर्ग में राधा कुमारी (वर्ग-9), सपना कुमारी (वर्ग-8) एवं मुस्कान कुमारी (वर्ग-8) ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं अंडर-17 वर्ग में कंचन कुमारी (वर्ग-11) ने स्वर्ण पदक अर्जित किया।
छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के कोच श्री इंद्रजीत कुमार (नेशनल प्लेयर) एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक श्री करुणाकर पटेल को दिया, जिनके मार्गदर्शन एवं निरंतर प्रशिक्षण से यह उपलब्धि संभव हो सकी।
भईया जी की रिपोर्ट