नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्रों के की-होल्डर, सफाई कर्मी, रसोइया, इलेक्ट्रिशियन आदि आवश्यक कर्मियों का मोबाइल नंबर संधारित रखें, ताकि आपात स्थिति में उनसे तुरंत संपर्क स्थापित किया जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि मतदान केंद्रों पर स्थापित वेबकास्टिंग उपकरण निर्बाध रूप से संचालित हो सकें। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था भी पूर्व से तैयार रखी जाए। सभी मतदान केंद्रों पर रिचार्जेबल लाइट, इमरजेंसी लाइट आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं।सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पानी के जार रिजर्व अवस्था में रखें जाएं ताकि किसी भी मतदान केंद्र में आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पानी उपलब्ध कराया जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सीएपीएफ (केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल) के आवासन स्थलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि सभी आवासन स्थल स्वच्छ और व्यवस्थित रहें। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान दिवस से 72 घंटे पूर्व सभी चेक पोस्टों पर वाहनों की सघन जांच की जाए तथा अवैध शराब और नकदी की जब्ती की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान दिवस से 48 घंटे पहले बाहरी राजनीतिक व्यक्तियों, प्रचारकों को उनके संबंधित क्षेत्रों से वापस भेजा जाए। मतदान दिवस पर प्रत्येक राजनीतिक दल को अधिकतम तीन वाहनों की अनुमति दी जाएगी, उससे अधिक किसी भी स्थिति में नहीं। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने मतदान केंद्रों पर उचित साइनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें, ताकि मतदाताओं को अपने केंद्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने बीएलओ (Booth Level Officers) को स्पष्ट रूप से अवगत करा दें कि मतदाता पर्ची मतदान के लिए अनिवार्य नहीं है। कोई भी मतदाता यदि मतदाता पर्ची के बिना मतदान केंद्र पर आते हैं और उनका नाम निर्वाचक सूची में है, तो निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किसी भी पहचान पत्र (ID Proof) के आधार पर मतदान कर सकते हैं।
नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने कोषांगों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं संवेदनशीलता के साथ करें, ताकि जिले में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीआईओ एनआईसी आदि उपस्थित थे एवं निर्वाची पदाधिकारी गोविंदपुर सह उप विकास आयुक्त नवादा, निर्वाची पदाधिकारी हिसुआ सह अपर समाहर्ता नवादा, निर्वाची पदाधिकारी नवादा सह अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, निर्वाची पदाधिकारी रजौली सह अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, निर्वाची पदाधिकारी वारिसलीगंज सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ-साथ अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
भईया जी की रिपोर्ट