नवादा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी प्रेस नोट संख्या-ECI/PN/136/2025, दिनांक 06.10.2025 के आलोक में जिला अंतर्गत बिहार विधान सभा आम निर्वाचन हेतु मतदान की तिथि दिनांक 11 नवंबर 2025 को निश्चित है। जिला के विधान सभा आम निर्वाचन क्षेत्र 236-हिसुआ, 237-नवादा एवं 239-वारिसलीगंज में मतदान सुबह 7:00 बजे से 6:00 बजे अपराह्न तक तथा 235-रजौली (अ.जा.) एवं 238-गोविंदपुर में मतदान सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक संपन्न कराया जाएगा।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु मतदान की तिथि 11 नवंबर 2025 के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए जाते हैं :-
(1) मतदान की तिथि को जिले में सभी निजी बैंक सहित भारत सरकार के अधिसूचित बैंक / पोस्ट ऑफिस / बीमा कार्यालय सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी कार्यालय एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
(2) निजी वाहन जिनका उपयोग मालिकों द्वारा उनके निजी उपयोग के लिए किया जा रहा है, जो निर्वाचन से जुड़े नहीं हैं, वैसे वाहनों का परिचालन की अनुमति दी जाती है।
(3) निजी वाहन जिनका उपयोग मालिकों द्वारा या तो अपने या अपने परिवार के सदस्यों के लिए, मतदान केंद्र पर जाने के लिए, अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया जा रहा हो, मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
(4) मतदान की तिथि को हॉस्पिटल, स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल जांच घर, दवा दुकान आदि संचालित रहेंगी।
(5) जिले में मिल्क बूथ, पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाएं यथावत खुली एवं संचालित रहेंगी।
(6) एंबुलेंस, निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों के वाहन, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों अथवा राजनीतिक दलों के अनुमति प्राप्त वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा। अनुमति प्राप्त वाहनों के विंड स्क्रीन पर अनुमति पत्र को चिपकाना अनिवार्य रहेगा।
(7) माननीय मंत्री/राज्यमंत्री इत्यादि VIP/VVIP के वाहन एवं उनके स्कॉर्ट वाहन को परिचालन की अनुमति प्रदान की जाती है।
(8) मतदान की तिथि को जिले के सभी महाविद्यालय / विद्यालय / निजी विद्यालय / शैक्षणिक / कोचिंग संस्थान को बंद रखने का आदेश दिया जाता है। यह आदेश शादी-विवाह / शवयात्रा / शांतिपूर्ण धार्मिक पूजा-पाठ / धार्मिक कृत्य पर लागू नहीं होगा किंतु आदर्श आचार संहिता के तहत सभी नियमों का अनुपालन लागू रहेगा।
भईया जी की रिपोर्ट