नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के सेखोदेवरा पंचायत मुखिया पति आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुरी तरह फंस गए। उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
बताया जाता है कि उन्होंने पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान नहीं करने वालों के विरुद्ध अपशब्द कहकर मतदाताओं को धमकी देने आरोप था। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो की पुलिस द्वारा जांच में सत्य पाये जाने के बाद उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शेष की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
बता दें एक विशेष राजनीतिक दल के समर्थक जगह जगह सरकार बनने पर शेष लोगों को बुरे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकियों से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वैसे इस प्रकार का वीडियो जारी कर वे खुद अपना नुकसान पहुंचा रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट