नवादा : जिले के हिसुआ बाजार गयी महिला का चार दिन व्यतीत होने के बावजूद अबतक पता नहीं चल सका है। ऐसे में परिजन जहां पस्त है तो दूसरी ओर पुलिस गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर मस्त है।
बताया जाता है कि खानपुर गांव की प्रमोद यादव की 32 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी 02 नवम्बर को कुछ काम से हिसुआ बाजार गयी थी। देर शाम जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। परिजन खोज के क्रम में महिला के नैहर अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ पहुंचे लेकिन उन्हें वहां भी निराशा हाथ लगी। विवश होकर महिला के जेठ संतोष कुमार पिता ब्रह्मदेव यादव ने थाने में भभो की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर मस्त है। गुमशुदा की तलाश या फिर मोबाइल का लोकेशन तक का पता नहीं लगा सकी है। परिजनों का मानना है कि महिला का कुछ लोगों ने अपहरण कर ग़ायब कर दिया है जिसे खुद पीड़िता ने मोबाइल पर मैसेज भेजा है। लेकिन आवाज स्पष्ट नहीं रहने के कारण विशेष कुछ सुनाई नहीं पड़ने के कारण पुलिस की जिम्मेदारी है कि उसकी जांच कर ग़ायब को बरामद कर सच्चाई सामने लाये।
भईया जी की रिपोर्ट