पहले फेज की वोटिंग से एक दिन पहले आज बुधवार को बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। पहले मुंगेर में जनसुराज को झटका लगने के बाद अब भागलपुर में बीजेपी को तगड़ा नुकसान हुआ। दरअसल, भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ललन कुमार पासवान ने आज कमल छाप को छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लालटेन का दामन थाम लिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ललन कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। ललन कुमार ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी से भी मुलाकात की। गौरतलब है कि ललन कुमार को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। तब से वे नाराज चल रहे थे।
तेजस्वी ही वर्तमान..तेजस्वी ही भविष्य
ललन कुमार पासवान ने पटना स्थित राबड़ी आवास पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, आरजेडी में शामिल होने के बाद ललन कुमार पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा—“राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे। आज से मैं भी आरजेडी में शामिल हो गया। अब तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही बिहार का वर्तमान हैं, तेजस्वी ही बिहार का भविष्य हैं! जय भीम!!” अब तक भाजपा के विधायक रहे ललन कुमार ने पार्टी छोड़ने और राजद का दामन थामने के बाद फेसबुक पर तेजस्वी और राबड़ी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
विकास के साथ सबको लेकर चलना ही लक्ष्य
सूत्रों के अनुसार पिरपैंती विधायक ललन कुमार पासवान पिछले कुछ महीनों से भाजपा से नाराज चल रहे थे और पार्टी संगठन की उपेक्षा से असंतुष्ट थे। आरजेडी नेताओं ने उनके शामिल होने को ‘समाज के सभी तबकों को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम’ बताया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि ललन जी जैसे जनप्रिय और जमीनी नेता का आरजेडी में स्वागत है। हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय और विकास के साथ सबको लेकर चलना है। विदित हो कि पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व राजद के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भाजपा से मुरारी पासवान यहां पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने वर्तमान विधायक ललन कुमार का टिकट काटकर मुरारी पासवान पर बड़ा दांव खेला है। मुरारी पासवान लंबे समय से आरएसएस के लिए काम करते रहे हैं और इस बार चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार थे। वर्तमान विधायक ललन कुमार अपना टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे थे और इसीलिए वे आज राजद में शामिल हो गए।