अरवल -अभिलाषा शमां के निर्देशानुसार समाहरणालय परिसर, अरवल में स्वीप कोषांग के माध्यम से एक डमी मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। इस डमी मतदान केंद्र का उद्देश्य प्रथम मतदाताओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराना तथा उन्हें सुगम एवं निर्भीक मतदान हेतु प्रेरित करना है। यह पहल अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के उन युवाओं के लिए की गई है जिन्होंने इस वर्ष 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है और जो आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
डमी मतदान केंद्र पर आज बड़ी संख्या में प्रथन मतदाता पहुंचे। उन्हें मतदान प्रक्रिया के डेमो के माध्यम से चरणबद्ध रूप से यह बताया गया कि वास्तविक मतदान केंद्र पर मतदान कैसे किया जाता है। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी माला कुमारी ने मतदाताओं को यह भी जानकारी दी कि इपिक कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) के अतिरिक्त 12 अन्य मान्य पहचान पत्रों में से किसी एक का उपयोग कर भी वे मतदान कर सकते हैं और अपनी पहचान सुनिश्चित कर सकते हैं।
प्रथन मतदाताओं ने इस पहल की बहुत सराहना की और उत्साहपूर्वक कहा कि यह अनुभव उनके लिए बहुत रोचक एवं प्रेरणादायक रहा। उन्होंने बताया कि अब तक वे केवल अपने दादा-दादी नाना-नानी, माता-पिता को मतदान करते हुए देखते आए थे, लेकिन मतदान केंद्र के भीतर की प्रक्रिया को पहली बार इतने सजीव रूप में देखन उनके लिए एक स्मरणीय अनुभव रहा। कार्यक्रम के दौरान युवा मतदाताओं ने डमी मतदान केंद्र पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर उत्साहपूर्वक फोटो खींचे और उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया।
उन्होंने कहा कि वे आगमी 11 नवम्बर, 2025 को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अत्यंत उत्साहित हैं और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में भागीदारी निभाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के डमी मतदान केंद्रों का उद्देश्य युवाओं को मतदान प्रक्रिय से जोड़ना, उनकी झिझक दूर करना और मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि अरवल जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि हर पात्र मतदाता मतदान के दिन अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट