अरवल – भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार दुबे के द्वारा आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अरवल, मनीष कुमार के साथ संयुक्त रूप से काउंटिंग सेंटर सह स्ट्रांग रूम फतेहपुर संडा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में सचिव दुबे ने संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरा स्थापना, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए और तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि काउंटिंग स्थल पर सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप की जा रही हैं।
सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम, मीडिया सेंटर, ऑब्जर्वर रूम, काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम एवं पार्किंग क्षेत्र का भी समुचित प्रबंधन किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने सुरक्षा की दृष्टि से किए जा रहे उपायों की जानकारी दी और बताया कि सुरक्षा बलों की ड्यूटी चार्ट तैयार कर ली गई है तथा काउंटिंग तिथि से पूर्व मॉक ड्रिल भी कराई जाएगी। सचिव श्री दुबे ने संपूर्ण व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट