सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार की दो दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान हुई हत्या का खुलासा कर दिया गया है। ड्यूटी पर तैनात ASI की रात में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उनका शव एक खेत में मिला था। सिवान एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष जांच दल (SIT) ने मात्र दो दिनों में मामले का उद्भेदन कर लिया है। डीएसपी महाराजगंज के नेतृत्व में गठित SIT टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूचनाओं के आधार पर इस कांड में शामिल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई की हत्या एक नर्तकी से अफेयर के चलते अंजाम देने की बात सामने आई है।
नर्तकी के पति का षड्यंत्र
सिवान एसपी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि ग्राम सिरसाव नवकाटोला में पिंटू कुमार के मकान में ठहरने वाली नर्तकी दल की एक महिला से मृतक ASI का मोबाइल पर संपर्क था। इसे देखकर नर्तकी का पति इमरान अंसारी भड़क उठा। दीपावली के दिन इमरान, राहुल कुमार और ASI के बीच झड़प भी हुई थी। अपनी नर्तकी पत्नी के एएसर्आ से अफेयर से आक्रोशित इमरान अंसारी ने राहुल कुमार और अन्य साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। षड्यंत्र के तहत ASI को प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाया गया और सिरसाव के अरहड़ खेत में ले जाकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव की हालत देखकर पुलिस भी चौंक गई थी। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया
है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दो नेपाल के निवासी हैं। इमरान अंसारी और समीर इद्रीशी नेपाल के रहने वाले हैं जबकि तीन अन्य सिवान जिले के हैं। कुल 7 अभियुक्त पकड़े गए हैं। इन अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, सोने की चेन, अंगूठी और चांदी का ब्रेसलेट बरामद कर लिया है। इस हत्याकांड में परिजनों के आवेदन पर दरौंदा थाने में कांड संख्या 517/25 दर्ज किया गया था। एसआईटी की टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्तों को दबोचा जबकि बाकी फरारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ऑपरेशन चल रहा है।