बिहार विधानसभा चुनाव में इस समय वादों का दौर चल रहा है। NDA ने अपने घोषणा पत्र में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया है, तो वहीं महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ने प्रत्येक परिवार के एक शख्स को नौकरी देने का वादा किया है। इसबीच छपरा से राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने तो 2 करोड़ नौकरी देने का बयान दे दिया। अब इसी पर परिवार और राजद से बेदखल लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने खेसारी लाल की गजब फिरकी ले ली। तेज प्रताप ने कहा कि अभी चुनाव चल रहा है, देखते हैं आगे क्या होता है। लेकिन राजद के छपरा से उम्मीदवार खेसारी लाल यादव दो करोड़ नौकरी का जो वादा कर रहे हैं, उसे कहां से पूरा करेंगे। बस अनाप—शनाप कुछ भी कह देना है। तेजप्रताप ने कहा कि— ‘कौन सा जॉब देंगे खेसारी लाल, नाचने वाला’?
राजद के छपरा से उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने भड़कते हुए कहा कि उनके पास क्या जॉब है? जो वो करते हैं, वही न दूसरों को दे सकते हैं। नाचते हैं और नाचने का काम देंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा जनता से तरह-तरह वायदे किए जा रहे हैं। NDA की तरफ से जारी मैनिफेस्टो में एक करोड़ नौकरी देने की बात कही गई है। तेजस्वी ने भी एक करोड़ नौकरी देने की बात की है। इसपर तेजप्रताप यादव का कहना है कि अभी चुनाव चल रहा है, देखते हैं कि आगे क्या होता है। खेसारी लाल द्वारा भी हाल में चुनाव प्रचार के दौरान दो करोड़ नौकरी दिए जाने का बयान आया। जब इसपर तेजप्रताप से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि कौन सा जॉब देंगे खेसारी लाल, नाचने वाला? इतना कहते हुए तेज प्रताप यादव आगे निकल गए।
बता दें कि बिहार के चुनावी माहौल में आजकल ‘नाचने वाला’ शब्द काफी चर्चा में है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरजेडी को कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो उन्होंने एक ‘नाचने वाले’ को भेज दिया। विपक्ष ने सम्राट चौधरी के बयान की आलोचना की। बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। मनोज तिवारी खुद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का नामी चेहरा हैं। अब इसी नचनिया वाले शब्द का इस्तेमाल कर तेजप्रताप ने खेसारी लाल पर यह ताजा तंज कस दिया है।