नवादा : जिले में ईंट-भट्ठा पर सांप काटने के बाद युवक सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंच गया। घटना हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के सकरा गांव की बतायी गयी है। बताया जाता है कि सकरा गांव के ईंट-भट्ठे पर किरत ठाकुर नामक युवक काम करता था। इस क्रम में सांप पर पैर पड़ते ही सांप ने उसे डंक मार लिया। आनन-फानन में उसने सांप को डिब्बे में बंद कर सदर अस्पताल पहुंच गया।
चिकित्सकों ने उसे अलग कमरे में बैठाकर इलाज कराया तथा सांप को जंगल में छोड़ने की सलाह दी। फिलहाल पीड़ित खतरे से बाहर बताया गया है। चिकित्सकों का मानना है कि इस प्रकार की घटना जानलेवा साबित हो सकती है। इलाज के लिए लिये सांप को लाने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों से इस प्रकार के कार्य से बचने की सलाह दी है।
भईया जी की रिपोर्ट