नवादा : जिले के नवादा विधानसभा क्षेत्र से दुबारा चुनाव मैदान में जदयू प्रत्याशी 56 वर्षीया विभा देवी की शैक्षणिक योग्यता ‘साक्षर’ है, लेकिन संपत्ति में कई शिक्षित नेताओं से बहुत आगे हैं।
विभा देवी के हलफनामे का ब्योरा
उनके हलफनामे के मुताबिक विभा देवी के पास 2 लाख 57 हजार 298 रुपये नगद है, जबकि उनके पति राजवल्लभ यादव के पास 92 हजार 500 रुपये है। विभा राज कंस्ट्रक्शन में 10 रुपये प्रति शेयर के दर से 95 हजार शेयर खरीदी हैं। उनके पास 1 किलो 200 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी है, जबकि पति के पास 500 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है।
विभा देवी के पति और पूर्व राज्यमंत्री राजवल्लभ यादव
विभा देवी की कुल अस्थायी संपत्ति 14 करोड़ 60 लाख 12 हजार 364 रुपये की है जबकि पति के पास 3 करोड़ 67 लाख 78 हजार 736 रुपये की संपत्ति है। स्थायी सम्पत्ति के रूप में विभा देवी के नाम 5 करोड़ 29 लाख 70 हजार 296 रुपये की और पति के नाम 8 करोड़ 25 लाख 56 हजार 793 रुपये की संपत्ति है। उनके पास 40 एकड़ लगभग 64 बीघा जमीन है जबकि उनके पति के पास 18 एकड़ जमीन है।
विभा देवी पर लंबित बैंक लोन और आयकर का मामला
विभा देवी ने पंजाब नेशनल बैंक से 4 करोड़ 12 लाख रुपये का लोन लिया है वहीं, उनके नाम 71 लाख और पति के नाम 38 लाख रुपये का आयकर मामला लंबित है।
विभा देवी पर आचार संहिता उल्लंघन और लाउडस्पीकर विवाद का मामला
विभा देवी पर आचार संहिता उल्लंघन और बिना अनुमति लाउडस्पीकर उपयोग का मामला दर्ज है, फिर भी वे नवादा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की मजबूत उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में दुबारा चुनाव ताल ठोक रही हैं।
भईया जी की रिपोर्ट