नवादा : लोक आस्था का चतुर्दिवसीय महापर्व में कमोवेश हर धर्म के लोगों की आस्था है। जिले के गोविंदपुर की अल्पसंख्यक आयोग की प्रदेश सदस्य सह पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन इसकी ज्वलंत उदाहरण है। चुनावी व्यस्तता के बावजूद उन्होंने छठव्रतियों को न केवल छठ सामग्री उपलब्ध करायी बल्कि शनिवार देर रात घर घर जाकर खरना का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। इसके पूर्व गरीबी के बावजूद इनके मरहूम माता-पिता इस कार्य को किया करते थे। परंपरा का निर्वाह आज भी जारी है। ऐसी भी बात नहीं कि ऐसा सिर्फ छठ पर ही किया करती है। प्रत्येक हिन्दू -मुस्लिम के त्योहार पर गरीबों के बीच सामग्रियां उपलब्ध कराया करती है जो एक मिसाल है।
अफरोजा कहती है अल्लाह का हुक्म है बगल के लोग चाहे वे किसी धर्म के हों अगर भूखे हैं तो उसकी मदद करो, बर्ना तुम्हारा इवादत कवूल नहीं किया जायेगा। बचपन से मेरे माता-पिता खुद भूखे रहकर गरीबों की मदद किया करते थे। आज अल्लाह के करम से जो घर में कुछ हद तक खुशहाली आयी उसपर हर जरुरतमंद का हक है और मैं अल्लाह व मरहूम माता-पिता के हुक्म का पालन करने का हरसंभव प्रयास कर रही हूं जिसमें पूरे परिवार का योगदान है। बता दें अफरोज फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव बेलागंज में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की चुनाव प्रभारी की भूमिका निभा रही है। चुनावी व्यस्तता के बावजूद छठव्रतियों को सामग्री उपलब्ध करा एकबार फिर चर्चा में है।
भईया जी की रिपोर्ट